अगर आपने भी KMUT योजना के लिए आवेदन किया है और अब आप अपना KMUT Status Check करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के अंदर आपको KMUT Status चेक के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी मिलेगी.

हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आप अपने KMUT आवेदन की स्थिति आसानी से जांच सकते हैं, अगर आपके पास मोबाइल या लैपटॉप में से कोई भी एक चीज है जो आप नीचे दी गई जानकारी से अपने आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं.
KMUT Status Check Online 2023
आर्टिकल | KMUT स्टेटस कैसे चैक करें |
चेकिंग टाइम | मात्र 2 मिनट |
वेबसाइट | kmut.tn.gov.in |
होमपेज | स्टेटसचेक.इन |
KMUT Application की स्थिति कैसे जांच करे? Quick process
- सबसे पहले आप KMUT की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
- निचे स्क्रॉल कर To Know the Status of Your Application पर क्लिक कीजिए.
- यूजर कोड, पासवर्ड और कैप्चा डालकर Submit पर क्लिक कीजिये.
- पुनः Check Status वाले बटन पर क्लिक कीजिए.
- KMUT एप्लीकेशन स्टेटस आपके सामने खुलकर आ जाएगा.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से KMUT Application Status Check सकते है. इस प्रकार से मात्र 2 मिनट में आप केएमयुटी एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है.
तो चलिए दोस्तों अब हम स्टेप बाय स्टेप जानते हैं की किस प्रकार से हम KMUT Status Check कर पाएंगे, इस पॉइंट के माध्यम से हम आपको बिल्कुल आसान तरीके से स्टेटस चेक करना सिखाएंगे.
KMUT Status Check Kaise Kare? Step by Step
Step 1: KMUT की वेबसाइट पर जाइए.
आपको गूगल में सर्च करना है KMUT tn gov in और सबसे पहले वाले रिजल्ट पर क्लिक करना है.
या आप चाहे तो निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके डायरेक्ट भी KMUT की वेबसाइट पर जा सकते है.
Step 2: To Know the Status of Your Application पर क्लिक करें.
अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और To Know the Status of Your Application वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Step 3: यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कीजिये.
आगे आपके समने लॉग इन करने का पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको यूजर कोड, पासवर्ड और कैप्चा डालकर To Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Step 4: Check Status पर क्लिक करें.
Login करने के बाद आपको वहां पर एक Check Status का ऑप्शन दिखाई देगा, तो आपको इस ऑप्शन के पर क्लिक कर देना है. इन स्टेप्स का यूज़ कर के आप KMUT Status Check कर सकते हैं.
इन सभी स्टेप्स के अंदर हमने बिल्कुल आसान भाषा में आपको स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया बताइए है, तो चलिए अब हम इस टॉपिक से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों पर चर्चा कर लेते हैं.
FAQ: KMUT Status Check से सम्बन्धित सवाल-जवाब
मैं अपने केएमयूटी आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करूं?
अगर आप घर बैठे हुए केएमयूटी स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण जानकारी दी जिससे कि आप घर बैठे हुए केएमयूटी की आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं.
KMUT योजना का उद्देश्य क्या है?
इस योजना का उद्देश्य है कि तमिलनाडु की महिलाओं को मासिक हजार रुपए तक की मदद की जाए, ताकि तमिलनाडु की महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारे, और यह हजार रुपए की राशि महिला के बैंक खाते में उसी समय पर ट्रांसफर कर दी जाएगी.
KMUT योजना के लाभार्थी को कोई दिकत हो तो क्या करें?
अगर योजना के लाभार्थी को किसी भी प्रकार की दिक्कत होतो आप केएमयूटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर उनके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं अन्यथा आप इसके खिलाफ ऑनलाइन शिकायत भी डाल सकते हैं.
तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का हमारा यह आर्टिकल इस आर्टिकल के अंदर हमने जाना की KMUT Status Check कैसे कर सकते हैं,
अगर आपको भी आर्टिकल में दी हुई जानकारी पसंद आई होतो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें, और अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है
तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जल्दी से जल्दी देने की पूरी कोशिश करेंगे.