Haryana Police FIR Status Check Online 2023 ऐसे करे मोबाइल से

क्या आपने अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाया है और अब आप Haryana Police FIR Status चेक करना चाहते है, तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िए.

Haryana Police FIR Status Check Online

अब आप घर बैठे मात्र 2 मिनट में अपने मोबाइल से हरियाणा पुलिस FIR स्टेटस चेक कर सकते है,

इस पोस्ट के अंदर हम आपको Haryana Police FIR Status Check के बारे में स्टेप बाई स्टेप सम्पूर्ण जानकारी देंगे.

Haryana Police FIR Status Check by FIR Number

आर्टिकल हरियाणा पुलिस ऍफ़आईआर स्टेटस चेक
चेकिंग टाइममात्र 2 मिनट
डायरेक्ट लिंकStatus Check Now
वेबसाइटHaryanaPolice.gov.in
हेल्पलाइन1921
होमपेजस्टेटसचेक.इन

हरियाणा पुलिस FIR स्टेटस चेक कैसे करे? Quick Process 

  1. हरियाणा पुलिस की वेबसाइट पर जाइए. Click Here
  2. FIR Download वालेऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
  3. FIR Search में वर्ष, जिला और पुलिस स्टेशन सेलेक्ट कीजिये.
  4. अंत में FIR Number डालकर Search ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
  5. हरियाणा पुलिस FIR स्टेटस आपके सामने खुल कर आ जाएगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से मात्र 2 मिनट में अपने मोबाइल से हरियाणा पुलिस एफ़ाइआर स्टेटस चेक कर सकते है, और पता कर सकते है की आपके FIR की स्थ्ति क्या है?

तो चलिए दोस्तों अब हम स्टेप बाई स्टेप जानते हैं कि ऑनलाइन हरियाणा पुलिस एफ आई आर स्टेटस चेक कर सकते हैं, इस पॉइंट के माध्यम से हम आपको स्टेप बाय स्टेप समझाएंगे कि आप किस प्रकार से ऑनलाइन स्टेटस चेक करेंगे.

Haryana Police FIR Status Check Kaise Kare? Step by Step 

Step 1: सबसे पहले ब्राउज़र ओपन करें.

हरियाणा पुलिस की एफ आई आर चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप के अंदर किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है जैसे कि दोस्तों मैं अपने फोन के अंदर अपना क्रोम ब्राउजर ओपन कर लेता हूं.

Step 2: Search Bar पर क्लिक करें. 

क्रोम ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले सर्च बार पर क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद haryana police लिखकर सर्च कर देना, जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं.

0f67059c 57bf 4082 93f8 22ec4dee18ea

Step 3: ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें. 

जैसे ही आप हरियाणा पुलिस लिखकर सर्च करेंगे तो सर्च करने के बाद आपको हरियाणा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट देखने को मिल जाएगी और आपको इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है, जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं.

image 1

Step 4: FIR Download के ऑप्शन पर क्लिक करें.

जब आप हरियाणा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेंगे तो ओपन करने के बाद आपके सामने हरियाणा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा और यहां पर आपको FIR Download का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, जैसे कि अब नीचे फोटो में देख पा रहे होंगे.

image 2

Step 5:  मांगी गई जानकारी डालें.

जैसी ही आप FIR Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वेबसाइट द्वारा आप एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिए जाएंगे यहां पर आपके सामने कुछ नए ऑप्शन ओपन होंगे और आपसे आपकी जानकारी मांगी जाएगी.

जैसे कि आपने किस ईयर में एफ आई आर दर्ज कराई है और आपका FIR नंबर क्या है और डिस्ट्रिक्ट व पुलिस स्टेशन आपको सलेक्ट कर लेना है.

image 3

Step 6: Search के ऑप्शन पर क्लीक करें.

जैसे ही आप सभी जानकारी सलेक्ट कर लेंगे तो सलेक्ट करने के बाद आपको नीचे सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस Search के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कुछ समय बाद आपके सामने आपकी एफ आई आर ओपन हो जाएगी.

image 4

Also Read: Haryana Scholarship Status Check

Step 7: FIR Download करें.

तो अगर अब आप इस FIR डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको यहां पर एक डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यह FIR आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगी और अब आप इसे जब चाहे तब देख सकते हैं. 

image 5

Also Read: Saral Haryana Portal Application Status Check

इस प्रकार से आप ऊपर बताये गए स्टेप्स को फोलो कर Haryana Police FIR Status Check कर सकते है. चलये अब इस टॉपिक से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल-जवाब जान लेते है.

FAQ: Haryana Police FIR Status Check सम्बंधित सवाल-जवाब

ऑनलाइन FIR कैसे देखें Haryana?

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन एफ आई आर चैक करना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल में दी हुई Quick process के माध्यम से आप घर बैठे हरियाणा पुलिस की एफ आई आर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

क्या हम हरियाणा में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कर सकते हैं?

जी हां दोस्तों हरियाणा पुलिस विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया है जिसके माध्यम से आप घर बैठे हुए ऑनलाइन अपनी एफ आई आर दर्ज करवा सकते हैं. 

एफ आई आर दर्ज होने के बाद क्या होता है?

जब दोस्तों आप अपनी एफ आई आर दर्ज करवा देते हैं तो एफ आई आर दर्ज करवाने के बाद एक समय सीमा के अंतराल में आप के केस को कोर्ट के अंदर पेश किया जाता है व केस पर कार्रवाई की जाती है. 

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल इस आर्टिकल के अंदर हमने Haryana Police FIR Status Check के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है,

ताकि अगर आपको भी कभी FIR चेक करने की जरूरत पड़े तो आप हमारी पोस्ट की मदद से बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन हरियाणा पुलिस की FIR चेक कर सके.

अगर आपको आर्टिकल में दी हुई जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें और कोई सवाल या सुझाव आपके मन में है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताइए.

Leave a Comment