Haryana Scholarship Status Check 2023 ऐसे करे हरियाणा छात्रवृत्ति स्टेटस चेक ऑनलाइन

क्या आप भी हरियाणा राज्य से है और आपने भी हरियाणा स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, और अब आप Haryana Scholarship Status Check करना चाहते है.

तो यह आर्टिकल हरियाणा छात्रवृत्ति स्टेटस चेक कैसे करें? आपको अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए.

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको हरियाणा में मिलने वाली छात्रवृत्ति के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे ताकि आप अपने घर बैठे हरियाणा छात्रवृत्ति के स्टेटस की स्थिति जांच सके.

हरियाणा स्कॉलरशिप स्टेटस चेक ऑनलाइन 2023

आर्टिकलहरियाणा छात्रवृति स्टेटस चेक
लाभार्थीसभी विध्यार्थी
छात्रवृत्ति राशि14 हजार रुपये
स्टेटस चेकिंग टाइममात्र 2 मिनट
वेबसाइटHarchhatravratti.highereduhry.ac.in
होमपेजStatusChecks.in

हरियाणा स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कैसे करे? Quick Process

  1. हर-छात्रवृति पोर्टल पर जाइए – Click Here
  2. मेनू में Track Application पर क्लिक कीजिये.
  3. आधार नंबर डालकर Academic Session सेलेक्ट कीजिये.
  4. अंत में स्कॉलरशिप Scheme सेलेक्ट कर View पर क्लिक कीजिये.
  5. हरियाणा स्कॉलरशिप स्टेटस आपके सामने होगा.

इस प्रकार से आप मात्र 2 मिनट में ही अपने मोबाइल फ़ोन से हरियाणा छात्रवृति स्टेटस चेक कर सकते है और पता कर सकते है की आपका आवेदन एक्सेप्ट हुआ की नहीं और आपको स्कालरशिप का पैसा कब तक मिलेगा.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Haryana Scholarship Status Online Check करने में परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

लेकिन इससे पहले हरियाणा छात्रवृति सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते है.

2023 में हरियाणा में कोन-कोन सी छात्रवृत्ति है?

हरियाणा के अंदर 2023 में काफी सारी छात्रवृत्ति कि सकीमें आई है, जो कि कुछ इस प्रकार से हैं –

  1. Post Matric Scholarship – SC,BC
  2. Consolidated Stipend Scheme For SC
  3. Consolidated Stipend Scheme For Grand Children of Freedom Fighters (2010-11)
  4. Free Books For SC
  5. State Merit Scholarship To UG Girls
  6. Haryana State Meritorious Incentives Scheme
  7. Haryana State Meritorious Incentives Scheme (CBSE)
  8. State Merit Scholarship To UG/PG Students
  9. Lower Income Group Scheme

हरियाणा छात्रवृत्ति के स्टेटस को ऑनलाइन कैसे चेक करें?

अगर आपने भी हरियाणा छात्रवृत्ति की स्कीम में अप्लाई किया है और आप जानना चाहते हैं कि आपकी छात्रवृत्ति आई है या नहीं या अभी छात्रवृत्ति की क्या अपडेट है, यह सभी अगर आप जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप को अच्छे से फॉलो करें

Step 1 : अपना ब्राउज़र ओपन करें

अपनी छात्रवृत्ति का स्टेटस जांचने के लिए हमें सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप के अंदर किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है.

उदाहरण के लिए हम अपने फोन के अंदर क्रोम ब्राउजर ओपन कर लेते हैं.

Step 2 : Search Barपर क्लिक करे.

ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको अपने ब्राउज़र के अंदर सर्च बार पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको सर्च बार में “Har Chhatravratti” टाइप कर देना है.

image

Step 3 : वेबसाइट को ओपन करें

जब आप इसे सर्च करेंगे तो सर्च करने के बाद आपको ब्राउज़र के अंदर सबसे पहली वेबसाइट को ओपन कर लेना है, जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं.

image 1

Step 4 : Track Application पर क्लिक करें

वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा. यहां पर आपको ग्रीन कलर में एक “Track Application” नाम का बटन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

image 2

Step 5 : मांगी गई जानकारी भरें

जब आप “Track Application” बटन पर क्लिक कर देंगे तो क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ और ऑप्शन ओपन हो जाएंगे. जैसा निचे फोटो में है.

image 3

यहाँ पर आपको अपना Aadhar No डालकर Academic Session और Scheme को चुनना होगा. उसके बाद जैसे ही आप View बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको आपकी छात्रवृत्ति का स्टेटस दिखाई देगा. जैसा निचे फोटो में है.

image 4

हरियाणा छात्रवृत्ति से मिलने वाले लाभ

हरियाणा सरकार ने हरियाणा में रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को सहारा देने के लिए हरियाणा छात्रवृत्ति का आयोजन किया ताकि गरीब परिवार के बच्चों को कुछ सहारा मिल सके.

गरीब परिवार में पैदा होने वाले कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जिनके पास की किताब लेने तक के भी पैसे नहीं होते लेकिन हरियाणा छात्रवृत्ति की सहायता से वह बच्चे भी पढ़ने में सक्षम हो जाएंगे.

FAQ: हरियाणा छात्रवृति स्टेटस सम्बंधित सवाल-जवाब

अगर आपके मन में भी हरियाणा छात्रवृत्ति के बारे में किसी भी प्रकार के सवाल है तो इस पॉइंट को पढ़ने के बाद आपको अपनी सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे.

हरियाणा छत्रवृत्ति 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

अगर आप भी हरियाणा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए अंतिम तिथि 08.05.2023 है, इससे पहले ही आपको हरियाणा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना होगा.

हरियाणा छात्रवृत्ति स्टेटस चेक 2023 की वेबसाइट कोन सी है ?

हरियाणा छात्रवृत्ति स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in  है, इसके द्वारा आप हरियाणा छात्रवृत्ति का स्टेटस बड़ी ही आसानी से जांच सकते हैं.

छात्रवृत्ति राशि मिलने में कितने दिन लगेंगे

छात्रवृत्ति की राशि मिलने में 3 से 4 महीने का समय लग जाता ह.

इस आर्टिकल में हमने जाना.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर हमने हरियाणा छात्रवृत्ति के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी दी है.

इस आर्टिकल में हमने 2023 में हरियाणा छात्रवृत्ति स्टेटस चेक कैसे करें? के बारे में बात की अगर आपको आर्टिकल में दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि यह जानकारी आपके दोस्तों को भी मिल सके.

Leave a Comment