Saral Haryana Portal Application Status Check 2023 ऐसे करे सरल हरियाणा ई-सेवा स्टेटस चेक ऑनलाइन

सरल हरियाणा पोर्टल राज्य के नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रहा है क्योंकि इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने एप्लीकेशन का स्टेटस जाँच कर सकते है.

इस पोर्टल पर आप हरियाणा राज्य से सम्बंधित सभी प्रकार की योजनाओं का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है.

Saral Haryana Portal Application Status Check in Two Minutes

आज की इस पोस्ट के अंदर हम Saral Haryana Portal Application Status Check करने के बारे में पूरी जानकारी आपको बताएँगे. इसीलिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

Saral Haryana Portal Application Status Check 2023

आर्टिकल सरल हरियाणा पोर्टल स्टेटस
योजना के लाभार्थीहरियाणा के लोग
उद्देश्यसभी सरकारी योजनाएं ऑनलाइन
स्टेटस चेक टाइममात्र 2 मिनट
वेबसाइटSaralHaryana.gov.in
होमपेजStatusChecks.in

सरल हरियाणा पोर्टल स्टेटस चैक कैसे करें? Quick process

  1. सरल हरियाणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – Click Here
  2. Track Application/Appeal ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. डिपार्टमेंट और सर्विस सेलेक्ट कर Application ID डालिए.
  4. अंत में Check Status वाले बटन पर क्लिक कीजिये.
  5. सरल हरियाणा पोर्टल एप्लीकेशन स्टेटस आपके सामने होगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से सरल हरियाणा पोर्टल एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है और आपने आवेदन फॉर्म की स्थति जाँच कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Saral Haryana Application Status Check करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

सरल हरियाणा पोर्टल एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखे?

Step 1: सबसे पहले ब्राउज़र को ओपन करें.

सरल हरियाणा पोर्टल एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आपको अपने लैपटॉप या मोबाइल के अंदर किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है, जैसे कि हम क्रोम ब्राउज़र का यूज कर रहे हैं तो हम अपना क्रोम ब्राउज़र ओपन कर लेते हैं.

Step 2: Search Bar पर क्लिक करें.

ब्राउज़र को ओपन करने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर एक सर्च बार दिखाई दे रहा होगा आपको सर्च बार पर क्लिक करना है, और उसके बाद Saralharyana लिखकर सर्च कर देना है जैसा कि आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं. 

0c2ba228 829d 4778 ab53 c1623ca2c8b6

NOTE : अगर आप सीधे ही सरल हरियाणा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक कर के आप सरल हरियाणा पोर्टल की वेबसाइट के ऑफिशियल पेज पर जा सकते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट : https://saralharyana.gov.in

Step 3: वेबसाइट को ओपन करें. 

जैसे ही आप सर्च बार में Saralharyana लिखकर सर्च करेंगे तो आपके सामने काफी सारी वेबसाइटें देखने को मिलेगी तो उनमें से आपको सरल हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेनी है जो कि आपको सबसे पहले ही मिल जाएगी जैसा कि आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं.

9513f3d1 96df 486d b5ca 0da0b134d5d7

Step 4: Track application/ appea पर क्लिक करें. 

वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा होम पेज पर आपको काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको Track Application/Appea वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसा कि आप नीचे तस्वीर में देख रहे हैं. 

e504e3a4 d055 401d a0d4 9639e2c6f9c5

Step 5: अपनी जानकरी को भरें. 

जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन होगा यहां पर आपसे जो भी आपकी जानकारी मांगी जाए वह जानकारी आपको यहां पर डाल देनी है,

जैसे कि आप का डिपार्टमेंट, सर्विस और आपकी सरल आईडी आपको यहां पर डाल देनी है जैसा कि आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं.

b3d898c7 d5e2 42d5 ae0d 25f23fdd6e1c

Step 6: CHECK STATUS पर क्लिक करें. 

सभी जानकारी डालने के बाद आपको नीचे एक CHECK STATUS का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको चेक स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको अपनी एप्लीकेशन की सभी जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी और यहां पर आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

c2beab89 9f9e 4444 b60c f861c22daab0 1

सरल हरियाणा पोर्टल के लाभ 

  1. इस पोर्टल को लॉन्च करने का सबसे बड़ा फायदा है कि आप घर बैठे हुए हरियाणा की सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. 
  2. इस पोर्टल के माध्यम से आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस घर बैठे हुए जांच सकते हैं.
  3. सरल हरियाणा पोर्टल पर आपको लाइव ट्रैकिंग की भी सुविधा मिल जाती है, जिससे कि आपको यह पता चलता रहता है कि आपकी एप्लीकेशन की प्रोसेस कहां तक पहुंची है.
  4. इस पोर्टल के माध्यम से हरियाणा का व्यक्ति कहीं पर भी बैठकर हरियाणा की सरकारी सुविधाओं के लाभ ले सकता है.
  5.  इस पोर्टल की मदद से हरियाणा के नागरिकों व सरकार के बीच पारदर्शिता बड़ी है.

सरल हरियाणा पोर्टल पर कोन-कोन सी सेवाओं को जांच सकते हैं  

  1. निवासी प्रमाण पत्र 
  2. बिजली कनेक्शन
  3. आय प्रमाण पत्र 
  4. वृद्धावस्था सम्मान भत्ता 
  5. राशन कार्ड
  6. Welfare of SCBC
  7. विवाह पंजीकरण 
  8. BOCW – Labour 

FAQs: सरल हरियाणा पोर्टल से सम्बंधित प्रश्न

सरल हरियाणा पोर्टल क्या है?

सरल हरियाणा पोर्टल हरियाणा सरकार द्वारा लांच किया गया एक पोर्टल है इस पोर्टल पर आपको हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई सभी सरकारी योजनाओं के लाभ ऑनलाइन देखने को मिल जाएंगे. 

मैं अपना सरल एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?

इस आर्टिकल के अंदर हमने आपको सरल एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है उसके द्वारा आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर पाएंगे.

सरल हरियाणा में लॉगिन कैसे करें?

अगर आप सरल हरियाणा पोर्टल पर एक नए यूजर हैं और आपको लॉगइन करना नहीं आता तो सरल हरियाणा पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
1. सर्वप्रथम सरल हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
2. वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको यहां पर SIGN IN HERE का ऑप्शन दिखाई देगा.
3. उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालना होगा.
4. इसके बाद कैप्चा कोड डालकर SUBMIT के बटन पर क्लिक कर देना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आप सरल हरियाणा पोर्टल में लॉगिन हो जाएंगे.

निष्कर्ष :-   

तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का हमारा यह आर्टिकल इस आर्टिकल के अंदर हमने Saral Haryana Portal Application Status Check 2023 इसके बारे में आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान कराई है,

इस आर्टिकल के अंदर हमने हर एक पॉइंट को अच्छे से स्टेप बाय स्टेप समझाने की कोशिश की है ताकि हर एक व्यक्ति इस प्रोसेस का इस्तेमाल कर के अपना सरल हरियाणा पोर्टल स्टेटस खुद चेक कर सके.

अगर आपको आर्टिकल में दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें.

Leave a Comment